कन्या सुमंगला योजना 2021 || Kanya Sumangala Yojana Full Details in Hindi

 
कन्या सुमंगला योजना क्या है || What is Kanya Sumangala Yojana?

Contents hide

कन्या सुमंगला योजना क्या है || What is Kanya Sumangala Yojana?

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों की बालिकाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक बहुत ही लाभकारी योजना है। यह योजना केवल बालिकाओं के लिए है, इसलिए इसका लाभ केवल बालिकाओं को ही मिलेगा। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है। इस योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सरकार की ओर से मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक 6 अलग-अलग चरणों में 15000 दिए जाएंगे। यह बड़ी योजना सरकार द्वारा गरीब और कम आय वाले परिवारों को उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए लागू की गई है। 3 लाख या उससे कम वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह योजना की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी ।

यह योजना राज्य सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास के नए अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है। इससे जहां एक ओर कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी बुराइयों को रोकने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर मिलेगा। महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है।

कन्या सुमंगला योजना के लाभ || Benefits of Kanya Sumangala Yojana

➨ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से UP की सभी बच्चियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी।

➨ इस योजना के जरिए UP की बेटियां उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी।

➨ कन्या सुमंगला योजना से सभी लड़कियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।

➨ कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत होने से कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी अपराध में कमी आएगी।

 ➨ इस योजना के मदद से बालिकाओं को उच्च शिक्षा स्तर और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

➨ इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिल पायेगा।

कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज || Documents required for Kanya Sumangala Yojana

● बैंक अकाउंट  के पासबुक की फोटोकॉपी  (Photocopy /Xerox)

● निवास प्रमाण पत्र / (इनमें से कोई एक)

      i) आधार कार्ड (Aadhar Card)

     ii) वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

    iii) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

     iv) पासपोर्ट (Passport)

     v) निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

     vi) राशन कार्ड (Ration Card), इत्यादि।

● फोटो पहचान पत्र (इनमें से कोई एक)

      i) पैन कार्ड (PAN Card)

     ii) पासपोर्ट (Passport)

    iii) आधार कार्ड (Aadhar Card)

    iv) वोटर आईडी कार्ड  (Voter ID Card)

     v) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), इत्यादि।

● जन्म प्रमाण पत्र / Birth Certificate

● परिवार की वार्षिक आय के संबंध में स्व-सत्यापन (Self Attested)।

● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र (Affidavit)।

● बालिका की नवीनतम फोटो।

● आवेदक के परिवार के साथ बालिका की नवीनतम फोटो (Family Photo)।

● मृत्यु प्रमाण पत्र / Death Certificate (माता / पिता की मृत्यु की स्थिति में)।

स्टेप 1 – पहले स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका के साथ परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।
● जन्म प्रमाण पत्र।
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
● इस स्टेप के तहत 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद जन्म ली गयी ही बालिका लाभार्थी होंगी।
● इस स्टेप में सभी बालिका की जन्म तिथि के 6 महीने के अंदर आवेदन करना होगा।

स्टेप 2  – दूसरे स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● टीकाकरण कार्ड (Immunization Card)
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका संग परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।

स्टेप 3 – तीसरी स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका संग परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
● बालिका की क्लास 1 की प्रवेश प्रमाण पत्र।

स्टेप 4  – चौथी स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● बालिका की क्लास 6 की प्रवेश प्रमाण पत्र।
● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका संग परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।

स्टेप 5  – पांचवीं स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● बालिका की क्लास 9 की प्रवेश प्रमाण पत्र।
● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका संग परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।

स्टेप 6  – छठी स्टेप के लिए जरूरी दस्तावेज

● बालिका की लेटेस्ट फोटो।
● बालिका संग परिवार की लेटेस्ट पारिवारिक फोटो।
● निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
● बालिका की क्लास  10वीं और 12वीं की प्रमाण पत्र।
● स्कूल / कॉलेज की ID.
● डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की प्रवेश प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता || Eligibility of Chief Minister Kanya Sumangala Yojana

➧ आवेदक का परिवार UP का मूल निवासी होना जरुरी है। और उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, विद्युत बिल, टेलीफोन का बिल, आदि होना अनिवार्य है।
➧ आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय अर्थात एक साल की कमाई अधिकतम ₹. 3 लाख होनी चाहिए।
➧ जिस किसी भी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
➧ परिवार में अधिकतम 2 बच्चे हो।
➧ किसी महिला को दूसरी प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ नहीं मिल पायेगी। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है, और दूसरी प्रसव से दो जुड़वा बालिकाएं ही होती है, तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनहीं मिल पायेगी।
➧ यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गई संतानों को मिलाते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 6 चरणों में दिया जाएगा || The benefit of Chief Minister Kanya Sumangala Yojana will be given in 6 phases.

step विवरण
प्रथम चरण  नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके बाद हुआ हो, उसको  2000 रुपए का एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
द्वितीय चरण  वह बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व ना हुआ हो, को ₹1000 का एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
तृतीय चरण  वह बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो, को 2000 का एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
चतुर्थ चरण  वह बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो, को 2000 का एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
पंचम चरण  वह बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवी कक्षा में प्रवेश लिया हो, को 3000 का एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
षष्टम चरण  वह सभी बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिन्होंने दसवीं / बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो, को 5000 का एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।

कन्या सुमंगला योजना 2021 || Kanya Sumangala Yojana Full Details in Hindi

कन्या सुमंगला योजना 2021: आवेदन फॉर्म कैसे करें, UP Kanya Sumangala Yojana FULL Process By This Video 

Leave a Comment