Aadhar Card Online Update : आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें, ये है पूरा प्रोसेस

 Aadhar Card Online Update 2022 : आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें, ये है पूरा प्रोसेस | आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक बन गया है क्योंकि ये हर जरूरी काम में काम आता है! चाहे बैंक का काम हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना या और किसी तरह का सरकारी काम हो! ये सब जगह आधार कार्ड (UIDAI Aadhaar Card) की जरूरत होती ही है ! इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड ( Unique Identification Authority of India ) अपडेट होगा तो आप इसका लाभ आसानी से उठा पाएंगे !

Aadhar Card Online Update 2022
Aadhar Card Online Update 2022 

Aadhar Card Online Update 2022

भारत सरकार द्वारा लोगों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन ( Unique Identification ) को एक आईडी (ID) के रूप में बनाये रखने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का निर्माण किया गया! अगर आपने आधार कार्ड में भी किसी तरह की कोई गलती है और आप उसको ऑनलाइन सुधार सकते हैं या घर बैठे अपने Aadhar Card को Online Update कैकर सकते हैं! आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं!

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें (How to Update Aadhaar Card Online)

अगर आप भी आपना Aadhar Card Online Update करना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट ( uidai.gov.in ) पर जाना होगा! होम पेज पर आपको Get Aadhaar सेक्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे! यहां आप Book an Appointment पर क्लिक करे! इसके बाद आप Select City / Location वाले विकल्प पर क्लिक करके अपनी City का चयन करे! फिर Proceed Book Appointment वाले ऑप्शन को चुने! यहां आपको अपने शहर नजर नहीं आये तो आप नीचे वाले Proceed Book Appointment वाले विकल्प को चुने! इसके बाद यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है और Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें!
फिर आप मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा! उस OTP को दर्ज करके OTP Proceed & Submit के विकल्प को चुने! इतना करने के बाद आपके सामने ऐसा View दिखेगा! यहा आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगे तो आप Update Aadhaar विकल्प पर क्लिक करे! अपडेट आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा! फॉर्म में अपना नाम और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करे ! फिर आपको जो भी Information Update करनी है, उसका चयन करे! इस टिक पर क्लिक करने पर आपके पास आपकी उम्र और जन्म की तारीख के 2 ऑप्शन आएंगे!
उनमें से किसी एक को चुने और सही जानकारी भरे! फिर Proceed वाले विकल्प को चुने! अगर आपको फोटो अपडेट करनी है तो आप बायोमेट्रिक वाले विकल्प को चुने और फिर OK पर क्लिक करें! ऐसा करने पर आपको कुछ ऐसा व्यू दिखेगा, जिसे देख आप Save & Proceed पर क्लिक करे! यहां आपके सामने आधार कार्ड के अपडेट के बारे में दी गयी जानकारी दिखाई देगी और नीचे एक सुचना बॉक्स दिखेगा!
उस बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करे ! इतना प्रोसेस होने के बाद, आपका Aadhaar Update Appointment हो जायेगा और आपकी Appointment ID दिखाई देगी! ये Appointment ID लेकर आप अपनी नजदीकी क्षेत्र में स्थित आधार अपडेट सेंटर ( Aadhaar Center ) पर चले जाये! वहां ऑपरेटर आपकी नयी फोटो लेगा और साथ में आधार अपडेट का चार्ज भी लेगा !

आधार कार्ड अपडेट सेंटर (Aadhaar Card Update Center)

अगर आप Aadhar Card Online Update करना चाहते हैं, लेकिन आप ऑनलाइन अपना काम नहीं करवा पा रहे हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीक आधार कार्ड अपडेट सेंटर ( Unique Identification Authority of India ) जाकर इस काम को करवा सकते हैं! आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के समय आखिरी चरण में आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update ) की अपॉइंटमेंट आईडी मिलती है! उसके नीचे Appointment वाले विकल्प को चुने! फिर Advance Search वाले विकल्प को चुन लें! यहां आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगे!
1- Search By Center Name
2- Search By Pin Code
3- Search By state, district, post office, village
आखिरी विकल्प में Search By State, District, Post Office, Village आदि से संबंधित जानकारी दर्ज करके Get Details पर क्लिक कर दें! आपकी जानकारी के मुताबिक आपको पूरा आधार कार्ड अपडेट सेंटर (Aadhaar Card Update Center) दिखाई देंगे! आप जिस भी सेंटर से आधार अपडेट करवाना चाहते हैं Book appointment के ऑप्शन का चयन करके अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हो!
Aadhar Card Online Update 2022: इसके बाद आप अपना समय और तारीख की जानकारी दर्ज करे! जब आप Aadhar Card Update Centre जायेंगे! इस प्रोसेस को फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में Aadhaar Update Online Appointment Book (आधार कार्ड अपडेट अपॉइंटमेंट) कर सकरे हो!

यह भी पढ़े :-.

>> PM Kisan FPO Yojana Apply 2022: अब किसान समूह को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन

>> Bal Seva Yojana Form 2022 : उत्तरप्रदेश के बच्चों को मिलने लगे 4000 रु हर महीने, आपको मिले या नहीं देखें

>> UP Kisan Karj Mafi List for January : इसी महीने माफ़ होगा इन किसानों का क़र्ज़, देखें पूरी सूची

>> E Shram Card 2022 : जानिए ई श्रम कार्ड योजना के फायदे, इस तरह कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment