Latest Motivational painful, Bewafa, Cheater Shayari With Images For Whatsapp Status (after a broken heart)

इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूँ नवीनत मोटिवेशनल दर्द भरा , बेवफा, धोखेबाज शायरी छवियाँ के साथ व्हाट्सप्प स्टेटस के लिए, जब आप किसी इंसान के साथ दिल से प्यार करते हैं लेकिन वो इंसान के जिंदगी में ,कोई दूसरा इंसान आ जाता है और वो आपको समझने के बजाय आपसे लड़ाई करने लगे आपको समय नहीं दे उसका मोबाइल व्यस्त बताये अर्थात आपको प्यार में धोखा मिला हो तो ये शायरी को आप स्टेटस के जरिये आप अपना दर्द बयान कर सकते हैं.

 सुनो तुम्हे भी वो जिंदगी कहती ये कैसी यारी है ? 
मेरा तो कट चुका , | अब तुम्हारी बारी है ।
Listen, how is that life telling you too?
Mine is cut Now it’s your turn .

घरवाले नही मानेंगे , ये तो बस एक बहाना है । 
दरअसल उसे तुमसे , अब दूर जाना है ।
The family members will not agree, this is just an excuse.
Actually he has to go away from you, now.

हर दरगाह हर मंदिर में , तुझे मांगा था । 
तेरी यादों को नहीं ।
In every dargah, in every temple, you were asked.
Not your memories

भूल गए मुझे , मुझसे खफा हो क्या ? | 
जरा भी याद नहीं आती मेरी , | बेवफा हो क्या ?
Forget me, are you angry with me? |
I don’t remember me at all. Are you unfaithful?

निकल कर मेरे दिल से , नया ठिकाना बना लिया । 
सुना था सुबह का भूला , शाम तक आता है ।
Out of my heart, made a new place.
I had heard that the morning was forgotten, it comes till the evening.

है तो बोहोत कुछ दिल में , पर दबा बैठा हु ।
 कहना था बोहोत कुछ तुमसे , पर खफा बैठा हूं ।।
If so, there is a lot in my heart, but I am sitting down.
Had to say a lot to you, but I am angry.

गर मुजरिम हूं मैं ? तो सजा दो , | 
वरना दिल तोड़ने का वजह दो |
Are I guilty? So punish
Otherwise give reason to break your heart.

खफा थी या मजबूरी ये तो पता नही । 
पर तेरा किसी गैर की बाहों में जाना , दिल जला गया ।।
Whether it was angry or compulsion, I do not know.
But your going in the arms of someone else, the heart got burnt.

घमंड था जिस मोहब्बत पर मुझे , 
आज उसी मोहब्बत की तलाश में हूं ।
I was proud of the love I had,
I am looking for that love today.

जब जब तेरी गलियों से गुजरता हूं । 
निगाहें पूछती है , आज कल कहा है वो शख्स ? 
जो उस खिड़की पर , हमारा इंतज़ार किया करती थी ।
Whenever I walk through your streets.
The eyes ask, where is that person today?
Who used to wait for us at that window.

अकसर मैंने रोते हुए आंखों को चुप कराया है । 
अकसर झूठे दिलासे देकर नींदों को बुलाया है । 
मुझे तो पता है , तुम जा चुकी हो । 
पर ये बात आज तक मैंने दिल को नहीं बताया है ।
Often I have silenced the crying eyes.
Often sleepers have been called by giving false comfort.
I know you are gone.
But till date I have not told this to my heart.

लो तुम फिर आ गई मेरे ख्वाबों में , 
अरे और कितना रुलाओगी ? 
तुम तो कबका जा चुकी हो ना ? 
अपने यादों को कब लेकर जाओगी ?
You have come again in my dreams,
Oh and how much will you cry?
When are you gone?
When will you take your memories?

हम दोनो एक साथ मंदिर में सिर झुकाए खड़े थे , 
मैं उसे मांग रहा था और वो किसी और को ।
We both stood together in the temple with our heads bowed,
I was asking for him and that someone else.

Leave a Comment