Rajasthan Shramik Card Renew 2022: यहाँ जाने अपना श्रमिक कार्ड कैसे रिन्यू करवाए, बहुत ही आसान प्रक्रिया

 Rajasthan Shramik Card Renew 2022: भारत सरकार ने राज्य में सभी श्रमिकों को लेबर कार्ड ( Labour Card ) बनाना अनिवार्य कर दिया है, लेबर कार्ड को कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है ! राजस्थान लेबर कार्ड ( Rajasthan Labour Card ) बनाने के बाद 5 साल बाद लेबर कार्ड का नवीनीकरण ( Labour Card Upgrade ) करना आवश्यक है ! इसे आप ऑनलाइन तरिके से कर सकते हैं ! केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) शुरू किया गया है ! जिसका मकसद देश के सभी असंगठित मजदूरों ( Worker ) का डाटा केंद्र सरकार तक पहुंचाना है !

Rajasthan Shramik Card Renew 2022
Rajasthan Shramik Card Renew 2022

Rajasthan Shramik Card Renew 2022

अगर आपने अपना श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) बनवा लिया है तो उसे नवीनीकरण भी करवाना होता है ! साथ ही सभी मजदूर वर्ग के लोगों को ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) जारी करने होंगे ! अपने राजस्थान श्रमिक कार्ड ( Rajasthan Labour Card ) को ऑनलाइन रिन्यू कराने की पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है ! जिससे आप अपने मजदूर कार्ड को घर बैठे ही रिन्यू करा सकते हैं ! अनुसरण करके आप मजदूर कार्ड के लिए नवीनीकरण ( Labour Card Renew ) के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं !

कैसे पता करें कि लेबर कार्ड का नवीनीकरण कब करना है

राजस्थान ( Rajasthan ) बीओसीडब्ल्यू द्वारा जारी किए गए लेबर कार्ड से आप यह जान सकते हैं कि आपके लेबर कार्ड की वैलिडिटी ( Rajasthan Labour Card Validity ) कितनी है ! और आपका लेबर कार्ड किस तारीख तक वैध है ! यह सब आपके लेबर कार्ड पर लिखा होता है, आप अपने राजस्थान लेबर कार्ड ( Rajasthan Labour Card ) के पीछे देख सकते हैं !

आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण ( Rajasthan Labour Card Renew 2022 ) के लिए आपको निम्न दस्तावेज कि आवश्यकता होती है ! जो यहा दी गए है इन दस्तावेज के साथ आप अपना लेबर कार्ड नवीनीकरण करवा सकते है !
  • आधार कार्ड
  • पुराना लेबर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक

Renew Rajasthan Shramik Card Process

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण ( Rajasthan Labour Card Online Renew ) सबसे पहले SSO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! जिसके बाद आपके सामने ई-श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) का होम पेज खुल जाएगा ! इसके बाद आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा ! जिसके बाद आपको ई-श्र मपोर्टल में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड मिलेगा ! इसके बाद श्रमिक ( Labour ) को आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है ! और नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना है, जिसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है !
इसके बाद आपके सामने ई-श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) का डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमें आपको नीचे दिए गए LDMS के ऑप्सन पर क्लिक करना है ! इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको BOCW WALFARE BOARD OPTION पर क्लिक करना है ! इस पेज में आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड का नंबर डालना है, उसके बाद GET DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! जिसके बाद आपके राजस्थान श्रमिक कार्ड ( Rajasthan Labour Card ) की डिटेल आ जाएगी जिसके बाद आप अपने लेबर कार्ड को रिन्यू ( Labour Card Renew ) करा सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं !

अपना लेबर कार्ड कैसे चेक करें

राजस्थान लेबर कार्ड ( Rajasthan Labour Card ) चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पब्लिक इंफॉर्मेशन पोर्टल पर जाना होगा ! इसके बाद आपको लेबर कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने कई विकल्प होंगे, आपको लेबर कार ( Labour Card ) पर क्लिक करना होगा अपने क्षेत्र का, उसके बाद आपको जिले का चयन करना होगा ! फिर आपको पंचायत समिति फिर ग्राम पंचायत और गांव का चयन करके सर्च करना है ! उसके बाद आप अपने राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट ( Rajasthan Labour Card List ) में अपना लेबर कार्ड चेक कर सकते हैं !

E-Shram Card Online Apply 2022

दोस्तों अगर आप भी लेबर कार्ड ( Labour Card ) के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं ! सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ( register.eshram.gov.in) पर जाएं ! इसके बाद आपके सामने ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ( E Shram Card Registration ) का पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है ! कैप्चा कोड डालने के बाद SEND OTP पर क्लिक करें ! इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा !
जिससे आपका आधार पंजीकृत है ! उसके बाद ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा ! जिसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी ! इसे ठीक से भरने के बाद और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है ! अब आपका ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) आवेदन पूरा हो जाएगा ! और आपको जल्द ही ई श्रम कार्ड ( Labour Card ) उपलब्ध हो जाएगा !

Leave a Comment